पंचकूला के सेक्टर-6 में स्थित वन विभाग के दफ्तर में नियुक्त एक वन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि पिंजौर बाईपास पर एक कार के बम्पर में तेंदुए के फसने का वायरल वीडियो पंचकूला का न होकर महाराष्ट्र का है। वन अधिकारी न बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग कि टीम जब बताये हुए स्थान पर जांच के लिए पहुंची तो ऐसा कुछ भी नहीं पता लगा। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में सड़क के डिवाइडर पर जो सफ़ेद फूल लगे हुए हैं, ऐसे फूल पिंजौर बाईपास पर कहीं नही लगे और पिंजौर बाईपास पर रोड डिवाइडर पर बैरिकेड लगे हुए हैं जो कि वायरल वीडियो में नहीं है।

और जांच करने पर पता लगा कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र के नासिक हाईवे का है और घटना 20 जून की है।

Share.

Leave A Reply