पटियाला रोड पर स्थित छत टैफिक लाइट पर सड़क किनारे एक पांच महीने की बच्ची लावारिस हालत में मिली है। पुलिस ने बच्ची को ढकोली अस्पताल में दाखिल करवा दिया है। बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है।

एकत्रित की जानकारी अनुसार पटियाला रोड पर सड़क किनारे राहगीरों ने आज शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे एक बच्ची के रोने की आवाज सुनी। मौके पर जाकर देखा तो झाड़ियों में एक थैले में लिपटी एक बच्ची लावारिस हालत में पड़ी थी। राहगीरों ने बच्ची को गोद में उठाकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को ढकोली अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे दूध पिलाने के बाद डॉक्टरी जांच कर उसे अस्पताल में दाखिल कर लिया।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि बच्ची की सेहत बिल्कुल ठीक है। बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था ताकि उसके रोने की आवाज किसी को न सुनाई दे। बच्ची को अस्पताल में दाखिल करवा जांच की जा रही है कि बच्ची को यहां पर किसने छोड़ा है। इसके लिए मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।

Share.

Leave A Reply