चंडीगढ़। शहर में शनिवार को 37 मरीज मिले। इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 2.67 प्रतिशत पर आ गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 35 थी। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सात दिनों में संक्रमित मरीजों की औसतन संख्या 25 रही है।

शनिवार को 7 दिन की अवधि पूरी होने पर 15 मरीजों को छुट्टी दी गई। उसके बाद भी सक्रिय मरीजों की संख्या 174 है। स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे के दौरान 1384 लोगों की जांच की, जिनमें से 23 पुरुष व 14 महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं ऑक्सीजन बेड पर 12 व वेंटिलेटर पर एक मरीज भर्ती है। चिंता की बात यह है कि जिन इलाकों से अब तक इक्का-दुक्का केस आ रहे थे वहां से 3-3 मरीज मिलने लगे हैं। वहीं, कोरोना की चेन भी तेजी से सक्रिय हो रही है। मनीमाजरा, सेक्टर-32 और 33 से 3-3 मरीज मिले हैं जबकि सेक्टर-7, 22, 23, 34 और 49 से दो-दो संक्रमित मिले हैं।

Share.

Leave A Reply