देश की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ने के लिए भारत के दुश्मन देश लगातार साजिश रच रहे हैं । इसी क्रम में देश में नकली नोटों के कारोबार को भी एक हथियार बनाकर , इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। RBI की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ा को देखें तो पांच सौ रुपये के नकली नोटों में 102 फीसदी बढ़ोतरी हुई है, यह आंकड़ा साल 2020-2021 का है। वहीं दो हजार के नोट में 54 फीसदी, 200 के नोटों में 11.7 फीसदी, 20 रुपये के नोट में 16.5 फीसदी और 10 रुपये के नोट में 16.4 फीसदी की बृद्धि देखी गई है।

नकली नोट को पहचानने के तरीके को जानने के लिए RBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 17 पॉइन्ट्स बताए हैं.

1. नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो साइट में बताए गए जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा ।

2. नोट 45 डिग्री के एंगल पर आंख के सामने रखने पर साइट पर बताए गए स्थान पर 500 लिखा नजर आएगा।

3. इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा ।

4. महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में हैं ।

5. भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे ।

6. नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा।

7. पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के हस्ताक्षर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाईं ओर शिफ्ट हो गया है।

8. यहां महात्मा गांधी की फोटो है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा ।

9. ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं ।

10. इस जगह लिखा हुआ 500 का रंग बदलने पर हरा से नीला हो जाएगा।

11. दाहिने ओर अशोक स्तम्भ है।

12. दायीं ओर का वृत्त बॉक्स, जिस पर 500 लिखा हुआ है, दायीं और बायीं ओर 5 ब्लीड लाइनें और अशोक स्तंभ का प्रतीक, रफल प्रिंट में महात्मा गांधी का चित्र।

13. नोट किस साल छपा गया यह लिखा होता है।

14. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है ।

15. सेंटर की ओर एक भाषा पैनल है।

16. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले का एक चित्र प्रिंट है।

17. नोट पर देवनागरी में 500 प्रिंट है।

Share.

Leave A Reply