सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला हर रोज़ किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। पंजाब पुलिस ने मुसेवाला की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए दिनरात एक किया हुआ है। सिद्धू मूसेवाला की रेकी करने के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में आए संदिग्ध संदीप केकड़ा क़ी मुक्तसर जेल में पिटाई की खबर सामने आई है।

संदीप केकड़ा पर हुए हमले को बंबिहा ग्रुप ने अंजाम दिया है। बंबिहा ग्रुप ने एक पोस्ट शेयर कर की है जिसमें लिखा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद संदीप केकड़ा को पंजाब पुलिस ने मुक्तसर जेल से गोइंदवाल जेल शिफ्ट कर दिया है।

ज्ञात हो लॉरेन्स बिश्नोई ग्रुप और बंबीहा ग्रुप में जानलेवा दुश्मनी है और दोनों ग्रुप एक दुसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते।इसी कड़ी में जब संदीप केकड़ा को मुक्तसर जेल में बंद किया गया तो बंबिहा ग्रुप के सदस्य तैश में आ गए और उन्होंने मौका देख संदीप केकड़ा पर हमला कर दिया। केकड़ा को किसी तरह से पुलिस ने बचाया और अब पुलिस ने केकड़ा को गोइंदवाल जेल में शिफ्ट कर दिया है। मारपीट के आरोपियों को भी अलग-अलग जेलों में शिफ्ट भी कर दिया गया है.

Share.

Leave A Reply