मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्दू मूसेवाला की रविवार देर शाम हत्या कर दी गई। इस सन्दर्भ में पंजाब पुलिस के महानिदेशक वीके भावरा रात में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें डीजीपी ने बताया की मूसेवाला की हत्या आपसी दुश्मनी का परिणाम प्रतीत हो रहा है। उन्होंने सिंगर के हत्याकांड के बारे में कई अन्य जानकारियां भी बताई। हत्या की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है जिसमे में पंजाब के बड़े अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। हमलावर दो कारों में सवार होकर आए थे। सिद्धू पर हमला उस वक्त हुआ जब सिद्धू अपनी थार कार में गांव खारा-बरनाला जा रहे थे। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में 9 एमएम की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। हत्या में तीन तरह के हथियारों का इस्तेमाल कातिलों ने किया है। घटनास्थल पर 30 खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस को मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शक है। पुलिस हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अगले महीने ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी है, इसीलिए पुलिसकर्मियों को मुक्त करने के लिए सिंगर की सुरक्षा हटाई गई थी। डीजीपी ने कहा कि मूसेवाला की सुरक्षा से चार में से सिर्फ दो कमांडो को हटाया गया था। बाकी दो उनकी सुरक्षा में तैनात थे।

ज्ञात हो सिद्धू हमेशा बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते थे, लेकिन रविवार शाम को वह अपनी थार को खुद चलाकर जा रहे थे, जो बुलेटप्रूफ नहीं थी। ऐसा लगता है कि हमलवारों को इसकी सूचना पहले से थी और वह पूरी तयारी के साथ आये थे। हमला इतना जबरदस्त था कि सिद्धू अपनी सीट से हिल नहीं सके। हमलावरों ने सामने और चालक साइड से गोलियां चलाईं थीं। सिद्धू मूसेवाला हर समय 45 बोर का पिस्टल अपनी सुरक्षा के लिए रखते थे, लेकिन आरोपियों ने मूसेवाला को पिस्टल निकालने का मौका तक नहीं दिया।

Share.

Leave A Reply