अग्निपथ योजना : विवादों के बीच जारी हुआ भर्ती नोटिफिकेशन

इंडियन आर्मी : 20 जून 2022
इंडियन नेवी : 21 जून 2022
इंडियन एयर फाॅर्स : 24 जून 2022

साथ में ये भी कहा गया है की अगर कोई अभ्यार्थी किसी भी प्रदर्शन में पाया जाता है, तोह उसको सेना में भर्ती होने से वंचित कर दिया जायेगा , अतः भर्ती के दौरान सभी सफल युवाओ से एक एफिडेविट भी लिया जायेगा जिसमे उनके बताना होगा की वे किसी प्रकार के प्रोटेस्ट में शामिल नहीं थे,  अतः उनको पुलिस वेरिफिकेशन में भी खरा उतरना पड़ेगा I

Share.

Leave A Reply