हिमाचल के सोलन जिले में स्थित परवाणू टिम्बर ट्रेल (केबल-कार) में तकनीकी खराबी के कारण कुल 8 पर्यटक फंस गए हैं (Parwanoo Timber Trail cable-car) . सोलन जिला एसपी ने बताया कि उन्हें बचाने के लिए एक और केबल कार ट्रॉली तैनात की गई थी.

ताजा अपडेट के मुताबिक दो पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया है (Solan Cable Car Rescue Operation). फंसे हुए टूरिस्ट को निकालने के लिए दूसरी केबल कार ट्राली भेजी गई है. जिला सोलन पुलिस (Solan Police) भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया.

Share.

Leave A Reply