बिटकॉइन में गिरावट दौर अभी भी जारी है आज एक बिटकॉइन की कीमत 15.70 लाख तक आ गई थी जो बाद में थोड़ी संभल कर 16 लाख से ऊपर हो गई, हलाकि क्रिप्टो बाजार में अभी भी उथल पुथल जारी रह सकती है ,जहा एक और यूक्रेन रूस युद्ध को भी एक वजह माना जा रहा है, वही United States के बाजार में अगले महीने से रिसेशन आने की अफवाओं ने बाजार को और मंदी की तरफ धकेल दिया है, क्युकी काफी लोगो का मानना है की रिसेशन के दौर में हाथ कॅश होना ज्यादा जरुरी है , तोह लोगो ने इस डर से बाजार से पैसा वापस निकालना शुरू कर दिया है, वही भारत में भी बड़े बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज में पैसा डिपाजिट होना अपने आप में भी एक चैलेंज बना हुआ है जहा पहले U.P.I से आसानी से पैसा डल जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है I
नोट : क्रिप्टो में वित्तीय जोखिम शामिल है कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल करे , हमारी मीडिया हाउस किसी भी प्रकार से क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने का सुझाव नहीं देती है