ईथरलाइट की वेबसाइट पर दी हुई जानकारी के अनुसार ईथर लाइट ब्लॉकचैन का निर्माण बहुत सी बातो को ध्यान में रखते हुए किया गया है , जिसमे इन्होने बताया है की ये एक तेज़ , सस्ती एवं सुरक्षित माहौल सभी Decentralized Application के लिए प्रदान करेगी और ये पूरे तरीके से एथेरियम टूलींग के साथ कम्पेटिबल रहेगी और Web 3 Stack के साथ भी कम्पेटिबल रहेगी I
किस किस क्रिप्टो एक्सचेंज पर लिस्टेड है ?
(1) HitBTC.
(2) BiBox.
(3) BuyUcoin.
(4) Swaplite .
(5) Probit Global.
(6) BitForex.
(7) Changelly Pro.
ईथर लाइट ब्लॉकचैन की खुद की एक करेंसी भी है जिसका नाम “ईथर लाइट टोकन” है जिसकी टोटल सप्लाई 21 अरब रहेगी जिसमे से अभी कुल 55 करोड़ ही सर्कुलेशन सप्लाई में है, कुछ बड़े इन्वेस्टर्स का मानना है की अभी इस ईथर लाइट कॉइन की कीमत (5-10 Paise ) बहुत कम है और आने वाले समय में इसकी कीमत बहुत बढ़ सकती है जिससे उनको एक अच्छे मुनाफे की उम्मीद है, हलाकि गौर करने वाली बात ये भी है की अभी तक भारत सरकार का क्रिप्टो को लेकर रुख साफ़ नहीं है I
इन्फॉर्मेशन सोर्स : ईथर लाइट वेबसाइट Etherlite
नोट : हमारी मीडिया हाउस किसी भी प्रकार से क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए प्रचार नहीं करती है और क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट में वित्तीय जोखिम शामिल होते है , कृपया अपनी सूझ बूझ का इस्तेमाल करे I