किसान नेता राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह पर काली स्याही फेंकी गई है। ये घटना उस समय हुई, जब टिकैत मीडिया को उस स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर स्पष्टीकरण दे रहे थे, जिसमें कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे मांगते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद राकेश टिकैत के समर्थकों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई भी कर दी। स्याही फेंकने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि ये स्याही स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी है। प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने टिकैत से पूछा कि किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर आपका क्या कहना है। इसपर जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। बस इतना सुनते ही चंद्रशेखर के समर्थक भड़क गए और टिकैत पर स्याही फेंक दी। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दो गुट आपस में भिड़ गए और एक दूसरे को कुर्सियों से मारने लगे.
टिकैत ने इस हमले के आरोप राज्य सरकार पर लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘यहां स्थानीय पुलिस की तरफ से कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी। यह सब सरकार की मिलीभगत से हुआ है।’