क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की हालत खराब हो गई है, क्रिप्टो मार्केट लगभग क्रैश हो गया है, सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 20,000 डॉलर के अपने अहम सपोर्ट लेवल से नीचे चली गई है।

आज रविवार को एक बिटकॉइन की कीमत 18,487 डॉलर पर चल रही है। यानी अपने पीक से इस करेंसी की वैल्यू 70 फीसदी गिर चुकी है। यही हालत ज्यादातर बड़ी करेंसी का है।

Bitcoin की कीमत नवंबर 2021 में अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी, तब एक Bitcoin की कीमत 69,000 डॉलर पार कर गई थी। एक साल के अंदर ही यह सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 70 फीसदी गिरकर 20 हजार डॉलर के नीचे आ गई है। मतलब अगर तब आप एक लाख रुपए इसमें लगाए होते तो आज आपका निवेश 30 हजार रुपए से भी कम हो गया होता।

क्रिप्टो मार्केट कैप का बुरा हाल

क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप इस समय 1 लाख करोड़ डॉलर के नीचे आ गया है, आज रविवार को क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 822 अरब डॉलर है। इसी महीने मार्केट कैप एक लाख करोड़ से नीचे आया है। coinmarketcap.com के मुताबिक क्रिप्टो मार्केट कैप 3 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गया था। यानी अपने हाई से इसमें 2 लाख करोड़ डॉलर की गिरावट आई है। यह आंकड़ा ज्यादातर देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है।

Share.

Leave A Reply