‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ का गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम 8 बजे शुभारंभ किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री समेत कई बड़े मंत्री मंच पर अमित शाह के साथ मौजूद हैं।

यहां पर सैकड़ों दर्शकों के बीच रंगीन रोशनी में खेलों का आगाज किया गया है। अमित शाह के साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ,स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री हरियाणा अनिल विज, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व अन्य नेता मौजूद हैं।

यह रुट आम जनता के लिए हो रखे हैं बंद
पंचकूला पुलिस ने जो VVIP रूट बनाया है, उसमें पुराना पंचकूला से लेकर जीरकपुर हाईवे (ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 की तरफ से जाते हुए), माजरी चौक से जीरकपुर की तरफ से अंदरूनी रोड, ट्रैफिक लाइट पाइंट सेक्टर 3 से ताऊ देवी लाल स्टेडियम की तरफ से होते हुए पुराने डंपिंग ग्राउंड सेक्टर 23 चौक की तरफ से आने-जाने वाली सड़क शामिल है।

यह रुट रात 9.30 बजे तक बना रहेगा। ऐसे में पंचकूला पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे इन रास्तों (रुट) का प्रयोग न करके अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

Share.

Leave A Reply