सेक्टर 20 पंचकूला में एक महिला जब गाए को रोटी खिला कर वापिस आ रही थी तो एक लड़के ने उनकी चेन छीन ली। पुलिस के मुताबिक सेक्टर 20 की सोसाइटी नंबर 7 A में रहने वाली महिला अपनी सोसाइटी के पास ही एक गाए को रोटी खिलने गयी थी। जब रोटी खिलने के बाद वह वापिस लौट रही थी तो स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति ने उनकी सोने की चेन लॉकेट समेत झपट ली, जिससे उस महिला के गले पर भी चोट लगी है। स्नैचिंग के बाद वह व्यक्ति जीरकपुर की तरफ भाग गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और छानबीन जारी है।

Share.

Leave A Reply