ट्राईसिटी की लाइफलाइन सुखना लेक को संजीवनी मिली है। मानसून की बारिश ने लेक को पानी से लबालब कर दिया है। लेक का जलस्तर बढ़ गया है।बुधवार को लेक का जलस्तर बढ़कर 1159 फीट तक पहुंच गया। जबकि जून के आखिर में भीषण गर्मी के बाद जलस्तर कम होकर 1154 फीट से भी नीचे आ गया था। इससे लेक में कई जगह तलहटी दिखने लगी थी।
ऐसा लग रहा था जैसे नया आइलैंड लेक में उभर आया है। खासकर रेगुलेटरी एंड पर ऐसी सूखी परत दिखने लगी थी। नौबत यहां तक आने वाली थी कि लगने लगा था अब लेक में बोटिंग भी बंद करनी पड़ेगी। थोड़ा पानी और कम होता तो ऐसा करना पड़ना मजबूरी हो जाता। लेकिन अब लेक के दिन बदल गए हैं। शहर की लाइफलाइन सुखना लेक जलमग्न हो गई है। अब लेक में लहरें उछाल मारने लगी हैं। ऐसा लगने लगा है जैसे समुद्र में लहरें उठ रही हैं और यह कभी भी बाहर आ सकती हैं।
अगर एक दो और अच्छी बरसात अगले कुछ दिनों में हुई तो लेक के फ्लड गेट खोलने की नौबत आ जाएगी। लेक का जलस्तर बढ़ने से अब सैलानियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने शादीशुदा जोड़े और पर्यटक लेक पर पहुंच रहे हैं। वहीं सुबह शाम शहर के नागरिक भी सैर करने पहुंच रहे हैं।