गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सेक्टर-16 में सोमवार को बिजली के बार-बार कट लगने की वजह से ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों का तांता लगा रहा। समय पर रजिस्ट्रेशन न होने और ओपीडी कार्ड ना बनने की वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कई ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पड़े थे बंद
बता दें कि सुबह 7 बजे से ही मरीज जीएमएसएच अस्पताल की ओपीडी में दिखाने के लिए लाइन लगाकर जद्दोजहद शुरू कर देते हैं। गौर हो कि, जीएमएसएच-16 के ओपीडी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मरीजों का ओपीडी कार्ड और रजिस्ट्रेशन किया जाता है। यहां कई काउंटर बंद होने की वजह से मरीजों को इक्का-दुक्का काउंटर से ही अपना कार्ड और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। जीएमएसएच-16 अस्पताल के ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर महिलाओं और पुरुषों के लिए दो-दो काउंटर बनाए गए हैं।