अवैध संबंधों के चलते चंडीगढ़ के एक युवक की शामली में हत्‍या कर दी गई। यहां आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला हरदेव नगर में चंडीगढ़ के डडडू माजरा सेक्टर 38 निवासी अमित की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी गई।हत्‍या करने में शामिल अमित की पत्नी शिवांगी और उसका प्रेमी जतिन आरोपित हैं। पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

 

प्रेम प्रसंग के चलते चंडीगढ़ से भागकर आए

 

यह वारदात रविवार देर रात करीब 2:30 बजे हरदेवनगर में अंजाम दी गई। अमित अमित की मां रेखा की तरफ से आदर्श मंडी थाने पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपित जतिन भी चंडीगढ़ का ही रहने वाला है। वह अमित की पत्नी को प्रेम प्रसंग के चलते चंडीगढ़ से भगाकर शामली ले आया था, यहां पर हरदेव नगर में किराए के मकान में दोनों रह रहे थे।

 

युवक की मां शामली पहुंची और मामला दर्ज कराया

 

घटना के बारे में अमित के दोस्त एवं साथ कार्य करने वाले अनिल और कुलदीप ने रेखा को फोन पर जानकारी दी, तब अमित की मां रेखा शामली पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। आदर्श मंडी थाना प्रभारी एमपी सिंह का कहना है कि रेखा की तहरीर पर जतिन और शिवांगी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अमित का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जांच की जा रही है।

Share.

Leave A Reply