केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देशभर के सरकारी अस्पतालों में लगाए गए आक्सीजन प्लांट के मैनेजमेंट में चंडीगढ़ को पहला स्थान मिला है।इसी के तहत स्वास्थ्य निदेशक डा सुमन सिंह ने सोमवार को गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सेक्टर-16 स्थित आक्सीजन प्लांट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाक्टर परमजीत सिंह और आक्सीजन प्लांट के नोडल आफिसर डा मंजीत सिंह भी पहुंचे।
बता दें कि, शहर भर में लगाए गए सभी प्लांट के जरिए 5200 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) आक्सीजन पैदा की जा रही है। कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन की कमी वजह से कई संक्रमित मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस वजह से केंद्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से देशभर के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में आक्सीजन प्लांट लगाए गए। इसी योजना के तहत चंडीगढ़ में देश भर में सबसे पहले जीएमएसएच-16 अस्पताल में आक्सीजन प्लांट इंस्टाल किया गया था।
सभी पैरामीटर का ध्यान रखने के निर्देश
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकारी अस्पतालों में इंस्टाल किए गए आक्सीजन प्लांट की कार्यप्रणाली और क्षमता के बारे में जाना। इसी दिशा में चंडीगढ़ की स्वास्थ्य निदेशक डा सुमन सिंह ने जीएमएसएच-16 अस्पताल के आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर पैरामीटर जैसे प्रेशर फ्लो रेट और प्योरिटी के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने जीएमएसएच-16 अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट आफ सीजन प्लांट को मानिटर कर रही टीम को लगातार प्लांट की सफाई रखने और इसके सभी पैरामीटर का ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए।