चंडीगढ़ पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो कार्ड क्लोनिंग/हैकिंग कर लोगों के साथ ठगी करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों रुपये के गहने और कैश भी बरामद किया है।गैंग के बदमाश हैकिंग, कार्ड क्लोनिंग और स्कीमिंग के जरिए वारदातों को अंजाम देते थे।

 

सारंगपुर थाना पुलिस ने कार्ड क्लोनिंग/हैकिंग कर ठगी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पुलिस ने 35 लाख 70 हजार कैश और 12 लाख 94 हजार 796 रुपये के गहने बरामद कर जब्त किए हैं। आरोपितों की पहचान सेक्टर-47सी में रहने वाले चौहान रतन और परमार राजेश के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपितों को जिला अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

 

चंडीगढ़ पुलिस एसएसपी कुलदीप चहल के निर्देशानुसार सारंगपुर थाना प्रभारी रोहित कुमार के सुपविजन में पुलिस टीम ने गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तारी किया है। थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि लोगों से साइबर ठगी, कार्ड क्लोनिंग कर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य सोना सेक्टर-17 स्थित कैरेटलेन तनिष्क से डिजिगोल्ड पेमेंट गेटवे के माध्यम से लेकर आ रहे हैं। गहने बेचने के बाद आरोपित कैश पेमेंट लेने आ रहे थे।

 

सूचना के आधार पर रोहित कुमार के सुपरविजन में टीम ने ट्रैप लगाकर दोनों आरोपितों सेक्टर-47सी के चौहान रतन और परमार राजेश को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में रोहित कुमार के अलावा सीनियर कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल मंदीप और कांस्टेबल दीपक भी शामिल थे। इसके बाद उनकी निशानदेही पर 35 लाख 70 हजार नकदी और 12 लाख 94 हजार 796 रुपए के गहने बरामद किए गए। बदमाश अब 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है। रिमांड के दौरान पुलिस दोनों से गैंग के दूसरे सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ अन्य वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।

Share.

Leave A Reply