सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ को कारों का शहर कहा जाता है। क्योंकि चंडीगढ़ सर्वाधित कारों के घनत्व वाला शहर है। कोई भी महंगी लग्जरी कार लांच होते ही अगले एक-दो दिनों में चंडीगढ़ की सड़कों पर दिखने लगती है।क्रेज इस कदर रहता है कि विदेशी महंगे ब्रांड की कार भी इंपोर्ट होकर चंडीगढ़ पहुंच रही हैं।

खुद को दूसरों से अलग दिखाने का यह क्रेज यहां शुरू से है। यही वजह है कि अपनी स्पेशल कार या दूसरे व्हीकल के लिए फैंसी नंबर लेने की होड़ मचती है। स्पेशल नंबर 0001 लेने के लिए कार की कीमत से भी ज्यादा बोली लगती है। कई बार तो यह इतना महंगा बिका है कि उतने पैसों में दो नई एसयूवी नई आ जाएं।

बता दें कि पिछली आक्शन में भी 0001 नंबर को 15 लाख रुपये में खरीदा गया। उसके बाद यह चर्चा में रहा। इससे पहले 0001 फैंसी नंबर 26 लाख रुपये में भी बिका था। अगर अपने किसी वाहन के लिए पसंदीदा फैंसी नंबर लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है।

चंडीगढ़ रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथारिटी (आरएलए) नंबरों की नई सीरीज सीएच01-सीके की नीलामी करने जा रहा है। नई सीरीज के साथ पहली सीरीज के बचे नंबरों को भी इसमें नीलाम किया जाएगा। इन सीरीज में सीएच01-सीजे, सीजी, सीएफ, सीई, सीडी, सीसी, सीबी, सीए, बीजेड, बीवाई, बीएक्स, बीडब्ल्यू, बीवी, बीयू, बीटी, बीएस भी इसमें शामिल है। इस आक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 से 24 जून शाम पांच बजे तक होगा। पसंद के नंबर के लिए 25 से 27 जून शाम पांच बजे तक बोली लगा सकेंगे। अंतिम बोली जिसकी सबसे अधिक होगी उसे ही फानइल माना जाएगा।वाहन का मालिक आक्शन में शामिल होने के लिए https://vahan.parivahan.gov.in/fancy और www.chdtransport.gov.in पर विजिट रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके बाद उसे यूएएन नंबर मिलेगा। जिस वाहन मालिक ने वाहन चंडीगढ़ के पत्ते पर इसे खरीदा है केवल वही इसमें शामिल हो सकेगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अलग-अलग नंबर का रिजर्व प्राइज और बाकी जानकारी भी दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए सेक्टर-17 स्थित आरएलए आफिस में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही 0172-2700341 नंबर पर भी काल कर सकते हैं।

Share.

Leave A Reply