चंडीगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है। एक दिन पहले शहर में 55 कोरोना मरीज मिले थे। वहीं अब 64 लोग संक्रमित पाए गए हैं। दो दिन में ही चंडीगढ़ 100 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं।जून में अब तक 545 केस सामने आ चुके हैं। वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 295 पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे में 64 मरीज सामने आए हैं। इनमें 24 पुरुष और 40 महिलाएं शामिल हैं। हालांकि 37 मरीज ठीक भी हुए। वहीं पाजिटिविटी रेट 4.34 फीसद हाे गया है। ऐसे में लाेगाें काे एहतियात बरतने की जरूरत है। वहीं बीते एक हफ्ते में औसत 42 मरीज मिले हैं।
चंडीगढ़ में इस समय 295 एक्टिव मरीज हो चुके हैं। जून में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़े हैं। एक से 17 जून तक 481 नए केस सामने आ चुके हैं। वहीं मई महीने में 379 मरीज मिले थे, लेकिन जून में दोगुनी रफ्तार से नए मरीज बढ़े हैं। पहली जून को 22 मरीज मिले थे। दो जून 20, तीन जून 19, चार जून 15, पांच जून 24, छह जून 12, सात जून को 19 नए मरीज, आठ जून को 22, नौ जून को 25, 10 जून को 35 और 11 जून को 35, 12 जून को 46, 13 जून को 25, 14 जून को 48, 15 जून 22 और 16 जून को 35, 17 जून 55 नए मरीज मिले थे।
Trending
- आ गया है ट्राइसिटी में भी 5G नेटवर्क, जानिए कौन सा टेलीकॉम ऑपरेटर दे रहा है सबसे पहले अपनी 5G सेवाएं
- मनाली में पर्यटकों से भरे टेंपो ट्रैवलर में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
- भारत को मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस बनाने के लिए, जानिए सरकार किस क्षेत्र में ला रही है PLI
- पश्चिमी विश्वोभ लाएगा पहाड़ों में बर्फ़बारी और मैदानों में बर्फीली हवा, अलर्ट जारी
- बढ़ सकता है आपके दूध का खर्चा, मदर डेरी ने दूध की कीमत बढ़ाने की घोषणा की
- शहीद की बहन, बेटी को भी अनुकंपा आधार पर नौकरी मिल सकेगी, सेना और केंद्र सरकार में विचार जारी
- हरियाणा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, जानिए कब से कब तक हैं स्कूल बंद
- पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर किसानो और पुलिस के बीच धक्का मुक्की, किसानों ने बेरिकेडिंग तोड़ी।