नेशनल हाईवे चंडीगढ़-अंबाला पर स्थित मेट्रो शॉपिंग मॉल के बाहर चार लुटेरे गन प्वाइंट पर एक स्कोर्पियो कार लूट कर फरार हो गए। वारदात शाम करीब पौने 8 बजे की है और उस समय घटनास्थल पर पूरी रौनक रहती है।
जानकारी के अनुसार यह कार रोहतक की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर कीहै। इसे उसका ड्राइवर चला रहा था। लुटेरे कार के साथ मैनेजर के जरूरी कागजत, एक लैपटॉप, गाड़ी में पड़े दो लाख रुपये और ड्राइवर का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। लुटेरों ने वारदात को तब अंजाम दिया जब ड्राइवर विकास कुमार मेट्रो मॉल के बाहर गाड़ी लगाकर अपने मालिक का इंतजार कर रहा था। मामले में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। लूट की इस वारदात में पुलिस ने ड्राइवर विकास कुमार वासी गांव खेड़ी आसरा जिला झज्जर (हरियाणा) की शिकायत पर चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ आईपीसी की धारा-392 के तहत केस दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों का डंप उठा लिया है और जांच की जा रही है।
शिकायतकर्ता विकास कुमार ने बताया कि वह अमिताभ अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी रोहतक में ड्राइवर है। उनकी कंपनी रोड बनाने का काम भी करती है। वह शुक्रवार को कंपनी के मैनेजर अमिताभ अग्रवाल के साथ कंपनी की गाड़ी (एचआर-12-एजे-2826) में पंचकूला सिंचाई भवन गए थे। काम निपटाने के बाद जब वह शाम को वापस जाने लगे तो उनके मैनेजर मेट्रो मॉल से कुछ सामान लेने अंदर चले गए और वह रोड किनारे गाडी खड़ी कर उनका इंतजार कर रहा था। करीब 7:40 बजे एक युवक उनके पास आया और कहा कि बुकिंग पर चलेगा। उसने मना कर दिया कि यह गाड़ी टैक्सी नहीं है। उसके बाद युवक वहां से चला गया। उसके तुरंत बाद तीन युवक जिनमें से दो मोने युवक और एक सरदार युवक वहां आए और आते ही उसका गला पकड़ लिया और नाकाबपोश युवकों ने गन निकाल कर उसके पेट पर लगा दी। सरदार युवक ने कहा कि अगर वह गाड़ी की चाबी नहीं देगा तो उसे गोली मार देगा। डर के मारे उसने जेब से गाड़ी की चाबी निकालकर उन्हें दे दी। इसके बाद तीनों युवक गाड़ी लेकर फरार हो गए। वहीं बुकिंग की बात पूछने वाला युवक थोड़ा आगे खड़ा था जिसे फरार होते समय उन्होंने गाड़ी में बिठा लिया। घटना के बाद उसने काफी शोर मचाया और गाड़ी के पीछे भी भागा लेकिन किसी ने उसका साथ नहीं दिया। इसके बाद उसने अपने मैनेजर को सारी बात बताई और उन्होंने पुलिस को बताया।