सोमवार (13 जून) की रात, रिपब्लिक टीवी पर ‘स्टॉप द राइट कल्चर’ शीर्षक से बहस के दौरान, सुबुही खान नाम की एक मुस्लिम पैनलिस्ट ने एआईएमआईएम नेता वारिस पठान की कथित ‘ईशनिंदा’ को लेकर इस्लामिक भीड़ द्वारा हाल ही में की गई हिंसा पर एक बहस के दौरान बोलती बंद कर दी
पठान उत्तर प्रदेश में मुस्लिम दंगाइयों के अवैध घरों को तोड़े जाने पर चिड़े हुए नजर आ रहे थे। उनसे पूछे गए सवालों के जवाब देने के बजाय, एआईएमआईएम नेता अपनी एक ही बात पर अड़े हुए थे। सुबुही खान नाम की एक सह-पैनलिस्ट ने कहा, “वह वही बातें कब तक दोहराते रहेंगे।” उस समय, पठान ने गुस्से से जवाब दिया, “आप मुझे नहीं सिखा सकती के मुझे क्या बोलना है। जब आप बात कर रही थी तो मैंने हस्तक्षेप नहीं किया। खामोश।
इसके बाद सुबुही खान ने वारिस पठान से अपनी ज़बान संभल के बात करने के लिए कहा। एआईएमआईएम नेता ने जवाब दिया, “मुझे तुम्हारे से तमीज नहीं सीखनी।”
इस पर सुबुही खान ने शो के एंकर अर्नब गोस्वामी से वारिस पठान का ऑडियो कम करने के लिए कहा और वारिस पठान से कहा की “ना यह 1984 है और ना ही मैं शाह बानो हूँ, आप वारिस पठान अपनी हद में रहो। आप यह भूल रहे हैं कि भारत में अब एक राष्ट्रवादी सरकार है। भारतीय कानून आपकी मर्ज़ी से नहीं चलेगा। जो गलती करेगा बिना उसका धर्म देखे उसे सजा मिलेगी।”
ज्ञात हो वारिस पठान पहले भी टीवी शो पर बदतमीज़ी से बात कर चुके हैं पर ऐसा जवाब उन्हें पहले बार मिला है।
इसके बाद भी पठान बदतमीज़ी से बात करते रहे तो उनको अर्नब गोस्वामी ने टोका और कहा की आप किसी