2015 में चंडीगढ़ में हुई नेशनल लेवल के निशानेबाज सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्या के केस में पहली गिरफ्तारी हुई है। सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में CBI ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेटी कल्याणी सिंह को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने कल्याणी को पूछताछ के लिए बुलाया था और उसके बाद कस्टडी में ले लिया। CBI ने कल्याणी सिंह को अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर ले लिया है। कल्याणी सिंह चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स के होम साइंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है।
35 साल के सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी की लाश 20 सितंबर 2015 को चंडीगढ़ में सेक्टर-27 के एक पार्क से मिली थी। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। था। चंडीगढ़ पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन अप्रैल 2016 में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। सिप्पी के पिता पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट में असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल और दादा पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जज थे।
दिसंबर-2020 में सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट में अनट्रेस रिपोर्ट पेश कर दी थी। सिप्पी के परिवार ने इसका विरोध किया था। स्पेशल कोर्ट ने भी अनट्रेस रिपोर्ट को खारिज करते हुए CBI से जांच में तेजी लाने को कहा था।