पीजीआइ चंडीगढ़ मार्डन साइंस के साथ अब योग पद्धति के जरिए भी अपने मरीजों का इलाज करेगा। देखने में आया है योग के कई आसन मरीज के स्वास्थ्य में सुधार लाने में पूरी तरह सक्षम हैं।इस प्रोजेक्ट पर पीजीआइ चंडीगढ़ और सेंट्रल काउंसिल फार रिसर्च इन योग एंड नेचरोपैथी (सीसीआरवाईएन) पर काम कर रहे हैं। हाल ही में सांसद किरण खेर ने इस प्रोजेक्ट के लिए एमपी लैड फंड से पीजीआइ में इस योग सेंटर को स्थापित किए जाने के लिए एक करोड़ रुपये का अनुदान दिया था। बता दें पीजीआइ चंडीगढ़ के सीनियर डाक्टर और शोधकर्ता और सीसीआरवाईएन के शोधकर्ता इस योग सेंटर में हर योग पद्धति और आसन को लेकर रिसर्च भी करेंगे और यह देखेंगे कि किस आसन से किस प्रकार के मरीज में क्या सुधार आ रहे हैं, ऐसे में योग के उन आसन के जरिए मरीजों को स्वस्थ करने का प्रयास किया जाएगा।

डाक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी ट्रेनिग

पीजीआइ निदेशक प्रो. विवेक लाल ने बताया कि अस्पताल में बनने वाले योग सेंटर में डाक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य हेल्थ वर्करों को समय-समय पर योग के अलग-अलग आसन की ट्रेनिग दी जाएगी। ताकि डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ तनाव मुक्त रह सकें और अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ मरीजों का भी ख्याल रख सकें। उन्होंने कहा देखने में आया हैकि उत्तर भारत में पीजीआइ चंडीगढ़ की मरीजों के इलाज में अहम भूमिका है। यहां पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल, दिल्ली, यूपी और राजस्थान के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां रोजाना ओपीडी में सात से नौ हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में पीजीआइ पर मरीजों का बोझ पिछले 10 साल में 10 गुना बढ़ गया है। ऐसे में हेल्थ केयर वर्करों को योग के जरिए स्वस्थ और तनाव मुक्त रखने का प्रयास किया जाएगा।

योग से मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग से बचाव

पीजीआइ के डाक्टर सोनू गोयल ने बताया कि योग के जरिए मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। योग के सामान्य आसन जोकि घर बैठे मात्र करने से काफी हद तक इन बीमारियों का खतरा दूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लोगों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आज की दौड़ भाड़ जिदगी में योग के जरिए एक व्यक्ति न केवल अपने लाइफस्टाइल को बेहतर बना सकता है, बल्कि अपने परिवार और भविष्य को बीमारियों के चंगुल में फंसने से दूर रख सकता है।

Share.

Leave A Reply