बीते दिनों फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई थी, जिसमें कई दुकानें जल गई थीं। आग की वजह से मार्केट में काम करने वाला डड्डूमाजरा निवासी राजेश (35) पिछले कई दिनों से घर बैठा था।रविवार को उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने युवक को फंदे से उतारकर सेक्टर-16 के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों न मृत घोषित कर दिया। मलोया थाने के एसएचओ सतनाम सिंह ने बताया कि मृतक अपने परिवार सहित रहता था। इन दिनों उसकी पत्नी अपने मायके गई थी।

 

रविवार को उसने अपने घर में फंदा लगा लिया। रविवार दोपहर बाद एक जानकार घर आया तो दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला। जब उसने ऊपर जाकर रोशनदान से देखा तो राजेश फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।

Share.

Leave A Reply