आज प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट की महत्वपूर्ण मीटिंग में भारतीय रक्षा मंत्रालय को “अग्निपथ योजना” के लिए हरी झंडी मिल गई है
क्या है अग्निपथ योजना ?
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अग्निपथ योजना की घोषणा की है, और कहा है की इसमें भारतीय नव युवक को भारतीय सेना में सेवा प्रदान करने का मौका मिलेगा, अतः ये सेवा चार साल के लिए होगी इस सेवा में चयनित युवाओ को “अग्निवीर” के नाम से जाना जायेगा , रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के अनुसार ये इस तरह की पहली सेवा होगी जो युवाओ को देश के प्रति प्रत्यक्ष रूप से सेवा प्रदान करने के मौका देगी
सेवा कितने साल की होगी : सभी अग्निवीरो को चार साल के लिए अग्निपथ योजना के तहत सेवा प्रदान करने का मौका मिलेगा
कितनी मिलेगी तनख्वा : चयन होने के बाद सभी अग्निवीरो को पहले साल लगभग 4.76 लाख सालाना पैकेज मिलेगा जो चौथे वर्ष तक बढ़ते हुए 6.92 लाख तक हो जायेगा
पात्रता : इसके लिए आयु सीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष रखी गई है
नियुक्ति : उम्मीदवारों का चयन प्रशिक्षण अवधि सहित चार वर्ष के लिए होगा, अतः नियुक्ति प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं लाया गया है
क्या होगा चार साल बाद ?
सभी अग्निवीर चार साल बाद भारतीय सेना में परमानेंट एनरोलमेंट के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन सिर्फ 25 प्रतिशत का ही चयन होगा रेगुलर कैडर में बाकी के अग्निवीरो को “अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट” देकर सेवा से रिलीज़ कर दिया जायेगा
अगर रेगुलर कैडर में चयन नहीं हुआ तोह ?
यदि किसी अग्निवीर का रेगुलर कैडर में चयन नहीं होगा तोह सरकार की तरफ से और बहुत सी योजना के अंतर्गत अग्निवीर अप्लाई कर सकता है जिसमे उसको हर जगह प्राथमिकता मिलेगी और यदि कोई अग्निवीर चार साल के बाद अपना कोई बिज़नेस करना चाहता है तोह उसको बैंक द्वारा आसानी से लोन दिया जायेगा, वही मध्य प्रदेश सी एम् श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने कहा है की उनकी सरकार मध्य प्रदेश के युवाओ को मध्य प्रदेश पुलिस चयन में वरीयता प्रदान करेगी
अन्य बेनिफिट : सेवा समाप्त होने के बाद सेवा निधि पैकेज दिया जायेगा जो लगभग 11.71 का होगा