मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली में केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आज शनिवार को बड़ा झटका लगा जब सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।
सत्येंद्र जैन के वकील की ओर से 9 जून को जमानत याचिका दाखिल क़ी गयी थी। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने जैन और ईडी के वकील दलीलें सुनने के बाद मंगलवार को जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज अदालत ने सुनाये गए फैसले में जैन को जमानत देने से इंकार कर दिया।
जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार तथा अन्य के खिलाफ छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपये की नकदी और 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए थे. जैन के खिलाफ हवाला सौदे के आरोप में पीएमएलए के तहत एजेंसी जांच कर रही है.