हरियाणा सरकार ने नई विधानसभा के लिए रेलवे चौक से आईटी पार्क की तरफ मुख्य सड़क के दाईं ओर जमीन चुन ली है। शनिवार सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के नए भवन का निर्माण करने के लिए प्रस्तावित जमीन का मुआयना किया। उन्होंने मौके पर जमीन के बारे में यूटी प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की।
यूटी प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल साथ में मौजूद रहे। उन्होंने धर्मपाल के साथ जमीन के नक्शे को लेकर बातचीत की। मध्य मार्ग पर कलाग्राम के सामने मनीमाजरा की ओर व राजीव गांधी आईटी पार्क के पास चिन्हित जमीन के बारे में भी उन्होंने अधिकारियों से जाना। उनके साथ हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी थे। उन्होंने भी प्रस्तावित जमीन के बारे में चर्चा की।
रेलवे स्टेशन से आइटी पार्क के बीच की जगह सरकार को पसंद आई है। नए विधानसभा भवन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष लगातार चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे थे। चंडीगढ़ प्रशासन ने नए भवन के लिए जो स्थान प्रस्तावित किए हैं, उनमें पहली जगह रेलवे चौक से आइटी पार्क की तरफ जाते वक्त मुख्य सड़क से दाईं ओर है।
दूसरी साइट मध्य मार्ग पर कलाग्राम के सामने मनीमाजरा की तरफ तथा तीसरी साइट राजीव गांधी आइटी पार्क के साथ प्रस्तावित की गई। शनिवार सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों साइटों का मुआयना कर कनेक्टिविटी को जांचा।
तीनों साइटों की महत्ता से लेकर अन्य सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने विस्तार से अधिकारियों के साथ चर्चा की। साथ ही अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट चंडीगढ़ के अधिकारियों से नक्शे के माध्यम से विस्तार से जानकारी ली। करीब 10 एकड़ की इस साइट की लंबाई-चौड़ाई व अन्य पैमाइश के बारे पूछताछ की जिस पर अधिकारियों ने जमीन के मालिकाना हक व अन्य औपचारिकताओं के बारे में बताया।
इस दौरान यूटी चंडीगढ़ के एडवाइजर धर्मपाल, यूटी चंडीगढ़ प्रशासन के गृह सचिव नितिन कुमार यादव, हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी, चंडीगढ़ प्रशासन के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह उनके साथ थे। बाद में पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पिछले एक वर्ष से नए विधान भवन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।