सेक्टर-22 स्थित मार्केट में खरीदारी करते युवक की जेब से एक व्यक्ति मोबाइल फोन निकाल फरार हो गया। पीड़ित की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने आरोपी को दबोचने की कोशिश की। वहीं, थोड़ी दूरी पर तैनात पीसीआर के पुलिसकर्मी भी उसके पीछे लग गए और थोड़ी ही दूरी पर उसको दबोच लिया। आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के कांगडा निवासी रोहित के तौर पर हुई। पुलिस ने आरोपी के पास से चीन गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।

करनाल निवासी सिकंदर कुमार ने मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सेक्टर-22 स्थित मार्केट में खरीदारी कर रहा था। इसी दौरान एक युवक उसके पास आकर खड़ा हुआ। थोड़ी ही देर में मौका पाकर आरोपी युवक उसकी जेब से मोबाइल फोन निकाल भागने लगा। उसका पीछा करने के साथ शोर मचाने पर थोड़ी दूरी पर तैनात पीसीआर में कर्मी ने दौड़ाकर आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ करने में लगी है। सेक्टर-22 चौकी पुलिस सूचना पर पहुंची और आरोपी को कब्जे में लिया। पुलिस आरोपी से आसपास के एरिया में होने वाले स्नैचिंग मामले के बारे में भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी किसी स्नैचिंग गैंग का सदस्य ना हो। हालांकि अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई पुराना क्रिमिनल रिकार्ड नहीं निकला है।

Share.

Leave A Reply