सारंगपुर स्थित बोटेनिकल गार्डन के सामने मंगलवार दोपहर को कार चालक महिला ने 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को टक्कर मार दी। घायल किशोरी ने इलाज के दौरान पीजीआई में दम तोड़ दिया।मृतक की पहचान नयागांव निवासी लावन्या हस्धीर के रूप में हुई है। वह दसवीं की छात्रा थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

सारंगपुर थाना पुलिस ने हिमाचल निवासी आरोपी महिला कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। मृतक लावन्या की मौसी राधा रानी ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा कि हादसे में लावन्या की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। फेफड़े डैमेज हो गए थे, ब्रेन पूरी तरह फेल हो गया था और आंखें भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

बॉक्स

लावन्या को पीजीआई ट्रॉमा सेंटर छोड़कर भाग निकली आरोपी महिला

मंडी गोबिंदगढ़ निवासी राधा रानी ने बताया कि उनकी भांजी सेक्टर-45 के सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। सोमवार दोपहर वह अपनी सहेली की बर्थडे पार्टी मनाने के लिए बोटेनिकल गार्डन जा रही थी। जब वह गार्डन के पास सड़क पार करने लगी तो कार चालक महिला ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसका सिर कार के अगले शीशे से जाकर टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लावन्या के बाल भी गाड़ी के शीशे पर चिपक गए। टक्कर लगने के बाद आसपास के लोग इक्ट्ठे हो गए। उसके बाद आरोपी महिला अपनी कार से लावन्या को पीजीआई ट्रॉमा सेंटर छोड़कर शौचालय जाने के बहाने फरार हो गई। राधा रानी के अनुसार कार में तीन से चार महिलाएं सवार थीं। लावन्या के पास एक मोबाइल था। डॉक्टर ने उसमें से नंबर निकालकर उसकी मां को कॉल की। इसके बाद परिजन पीजीआई पहुंचे।

‘पुलिस ने कहा रात को महिला को नहीं कर सकते गिरफ्तार’

राधा रानी का आरोप है कि पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं कर रही। राधा रानी ने बताया कि पुलिस ने कहा रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक महिला को थाने में नहीं रख सकते, इसलिए बुधवार को गिरफ्तार करेंगे। राधा रानी का आरोप है कि केस के जांच अधिकारी मोहन सिंह उनके साथ बदतमीजी से बात कर रहे हैं।

एसएसपी ने मार्क की शिकायत

राधा रानी ने बताया कि वह आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को एसएसपी से मिली थीं। एसएसपी को लिखित में शिकायत दी। एसएसपी कुलदीप चहल ने शिकायत को थाना प्रभारी को मार्क कर दी थी। राधा रानी का आरोप है कि पुलिस ने एसएसपी की ओर से शिकायत मार्क करने के बावजूद भी महिला को गिरफ्तार नहीं किया।

पुलिस पूरे दिन पोस्टमार्टम में व्यस्त रही। आरोपी महिला को वीरवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक की मौसी से बदतमीजी करने का आरोप गलत है।

Share.

Leave A Reply