पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उसका गाना ‘295’ इंटरनेट मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं हाल ही में सिद्धू मूसेवाला का नया गाना एसवाइएल भी रिलीज हुआ है।सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 की धुन पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह ने भी एक गाना गाया है। उन्होंने ये गाना लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति अवेयर करने के लिए गाया है। ट्रैफिक एसआइ भूपिंदर सिंह का यह गाना… तेरा चालान पक्का करना गाया है। इस गाने को मूसेवाला के गाने 295 की धून दी गई है। इस गाने को उन्होंने अपनी फेसबुक वाल पर पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की याद में एक गाना मेरा भी। जिसे लोग इंटरनेट मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं।बता दें कि मूलरूप से पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले भूपिंदर सिंह ने साल 1987 में चंडीगढ़ पुलिस ज्वाइन की थी। स्कूल के समय से गाने लिखने, कंपोज करने और खुद गाने के शौकीन भूपिंदर पुलिस विभाग में भी अपने गाने से ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने की एक अलग अंदाज में मुहिम छेड़ रखी है। इसके लिए उन्हें डीजीपी, एसएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों से सम्मान मिल चुके हैं। इससे पहले संशोधित मोटर वाहन नियम लागू होने के बाद गीत- सड़क ते एक्सीडेंट विच लोकी बहुत मरदे सी गाकर 18 साल से कम उम्र नाबालिगों को वाहन न चलाने के लिए जागरूक कर चुके हैं।खास बात यह है कि एसआइ भूपिंदर सिंह पब्लिक प्लेस पर लोगों के बीच जाकर गाना गाते हैं। उन्हें सुनने के लिए लोगों की भीड़ जुट जाती है। हाथ में माइक और साथ में छोटे-छोटे एक से दो स्पीकर लेकर एसआइ लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए गाना गाते हैं। लोग उनकी वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करते हैं।
Trending
- आ गया है ट्राइसिटी में भी 5G नेटवर्क, जानिए कौन सा टेलीकॉम ऑपरेटर दे रहा है सबसे पहले अपनी 5G सेवाएं
- मनाली में पर्यटकों से भरे टेंपो ट्रैवलर में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
- भारत को मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस बनाने के लिए, जानिए सरकार किस क्षेत्र में ला रही है PLI
- पश्चिमी विश्वोभ लाएगा पहाड़ों में बर्फ़बारी और मैदानों में बर्फीली हवा, अलर्ट जारी
- बढ़ सकता है आपके दूध का खर्चा, मदर डेरी ने दूध की कीमत बढ़ाने की घोषणा की
- शहीद की बहन, बेटी को भी अनुकंपा आधार पर नौकरी मिल सकेगी, सेना और केंद्र सरकार में विचार जारी
- हरियाणा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, जानिए कब से कब तक हैं स्कूल बंद
- पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर किसानो और पुलिस के बीच धक्का मुक्की, किसानों ने बेरिकेडिंग तोड़ी।