पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला की हत्या मामले में नामजद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का मंगलवार को रिमांड खत्म होने के बाद उसे पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच खरड़ से मानसा की अदालत में पेश किया गया।
रात करीब 10 बजे लॉरेंस बिश्नोई को कड़ी सुरक्षा के बीच मानसा में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई से अब तक हुई पूछताछ के बाद मिले सुराग और अन्य सुराग जुटाने के लिए 10 दिन का रिमांड मांगा था। लेकिन अदलात ने लॉरेंस का रिमांड पांच दिन के लिए ही बढ़ाया है।
कल एक हफ्ते का रिमांड खत्म होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस दो बुलेट प्रूफ गाड़ियों समेत अन्य गाड़ियों के काफिले में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच रात साढ़े नौ बजे बजे मानसा के सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लेकर गयी थी। मेडिकल जांच के बाद उसे रात 10 बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गय।
अब दोबारा उसे 27 जून को मानसा की अदालत में पेश किया जाएगा।