चंडीगढ़ में 7 साल पहले नेशनल शूटर और वकील सिप्पी सिद्धू मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले में हिमाचल हाईकोर्ट की जज की बेटी कल्याणी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.वहीं, सीबीआई टीम ने सिप्पी का आईफोन का डेटा अमरीका की खुफिया एंजेसी एफबीआई की मदद से रिकवर किया था. सीबीआई ने सिप्पी का फोन अमरीका भेजा था. जांच में पता चला है कि हत्या से एक महीने पहले सिप्पी ने आरोपी कल्याणी को इमेल्स की थी.

 

इमेल्स  में सिप्पी ने कल्याणी को लिखा था कि अगर मैं तुम्हें प्यार नहीं करता तो अपनी मां के साथ तुम्हारे घर रिश्ता लेकर ही क्यों आता. जब से तुम मुझे छोड़ के गई हो, मैं अकेला पड़ गया हूं. सिप्पी ने अपने ऊपर हुए हमले का भी जिक्र किया था. सिप्पी ने मेल में लिखा कि मैं एक होटल में डीजीपी से मिला हूं. मुझे सुरक्षा दे दी गई है. इस पर कल्याणी ने कहा कि जिस कार से आरोपी आए थे,उसके जरिए आरोपी तक जा सकते हो. अपना खयाल रखो.

 

उधर, आरोपी कल्याणी के वकील सरतेज नरूला ने  बताया कि जिस दिन हत्या हुई थी, उस दिन कल्याणी एक बर्थडे पार्टी में थी. उन्होंने पार्टी के फोटोग्राफ भी दिखाए हैं. नरूला ने कहा की सीबीआई जबरदस्ती कल्याणी पर जुर्म कबूलने का दवाब बना रही है. सिप्पी के काफी लोगो से झगड़े होते थे. बिना वकालत किए करोड़ों की दौलत कमाना, उसके मर्डर का कारण हो सकता है. साल 2016 से अब तक सीबीआई कुछ नहीं कर पाई और अब अचानक ऐसा क्या हो गया कि कल्याणी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Share.

Leave A Reply