पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट में आग लगने की घटना के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी। विमान में 185 लोग सवार थे। फ्लाइट ने सुबह 11.55 बजे पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, उड़ान भरने के कुछ देर बाद नीचे आम लोगों को विमान के बाएं इंजन में आग की लपटें दिखाई दी गयीं और उन्होंने इसकी जानकारी प्रशासन को दी।

प्रशासन ने तुरंत कंट्रोल टावर को इसकी सूचना दी और कंट्रोल टावर ने इस बात की सूचना पायलट को दी। पायलट ने सूझ बूझ के साथ विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई और सभी यात्रियों की जान बचा ली। सभी यात्रियों को तुरंत विमान से निकल कर सुरक्षित जगह पर पहुँचाया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी हैं।

Share.

Leave A Reply