हरियाणा में अग्निपथ योजना के खिलाफ किसान संगठन भी उतर चुके हैं। युवाओं को किसान नेताओं का साथ मिल रहा है। सोमवार को भारत बंद के दौरान किसान संगठनों ने हरियाणा के कई जिलों में टोल मुफ्त कराया।
उधर, योजना को लेकर युवाओं का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। सोमवार दोपहर को ग्रामीणों और युवाओं ने हिसार के रामायण टोल को फ्री करवा दिया।
ग्रामीण वहीं टोल पर धरना देकर बैठ गए हैं। किसान नेता दशरथ मलिक ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर इस योजना के खिलाफ रामायण टोल प्लाजा को मुफ्त करवाया गया है जो दोपहर 3:00 बजे तक जारी रहेगा। उधर, उकलाना में युवाओं ने सुरेवाला चौक पर प्रदर्शन किया। इसके बाद युवा बाडो पट्टी टोल की तरफ रवाना हो गए। प्रदेश में जगह-जगह किए जा रहे रोड जाम का असर रोडवे की सेवा पर भी पड़ा। इस कारण से काफी बसें अपने निर्धारित रूट पर नहीं जा सकीं। कई ट्रेनें भी इस कारण से प्रभावित रहीं। ट्रेन व रोडवेज यातायात प्रभावित होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।