शहरवासियों को अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में बारिश होने की पूरी उम्मीद है। विभाग की मानें तो रात और अल सुबह बारिश हो सकती है। वहीं दिन के समय बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस बीच तापमान में भी कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी।

 

वीरवार से एक बार फिर दिन के समय तेज धूप खिलेगी। उसकी वजह से तापमान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा। विभाग की मानें तो अभी मानसून की वर्षा शुरू होने में समय है। बीते 24 घंटे में चंडीगढ़ में 0.4 एमएम, पंचकूला में 0.5 एमएम और मोहाली में 1.5 एमएम बारिश हुई। रविवार को अधिकतम तापमान 6.9 डिग्री की गिरावट के साथ 31.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री की गिरावट के साथ 22.7 डिग्री रिकार्ड किया गया।

जून में अभी तक 31.2 एमएम हो चुकी है बारिश

आंकड़ों के अनुसार जून में अभी तक 31.2 एमएम बारिश हो चुकी है, जोकि सामान्य से 57.3 कम है। विभाग की मानें तो अंतिम दिनों में बारिश होने पर इन आंकड़ों में बदलाव होगा। बुधवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से रात का तापमान भी सामान्य से दो डिग्री नीचे रह रहा है। सोमवार को भी बारिश होने के आसार हैं। जिस कारण अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है।

Share.

Leave A Reply