लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गुप्ता बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स (जीबीपी) के कई ठिकानों पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड की है। ईडी की कई टीमों ने चंडीगढ़, अंबाला, पंचकूला और दिल्ली समेत 19 जगहों पर दबिश दी है।
ईडी की एक टीम सेक्टर-34 स्थित जीबीपी के कार्यालय भी पहुंची थी, लेकिन यहां आफिस बंद था। सेक्टर 34 थाने में 5 केस दर्ज है।
गुप्ता बिल्डर के डायरेक्टर सतीश गुप्ता, रमन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता और अनुपम गुप्ता के खिलाफ चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा में भी धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। जीबीपी ग्रुप पर चंडीगढ़ में भी कई केस दर्ज रहे हैं। हजारों निवेशकों के पैसे लेकर जीबीपी ग्रुप के प्रमोटर फरार हो चुके हैं। ग्रुप के हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट में हजारों लोगों ने निवेश किया है लेकिन अभी तक किसी को भी प्रापर्टी का कब्जा नहीं मिला है।
चंडीगढ़ में कुल नौ मामले दर्ज, सेक्टर-34 पुलिस स्टेशन में 5 केस
जीबीपी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ चंडीगढ़ के विभिन्न थानों में कुल नौ केस दर्ज हैं। अकेले सेक्टर 34 पुलिस स्टेशन में 5 मामले दर्ज हैं। जीबीपी के डायरेक्टरों के खिलाफ कई लोगों ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। आरोप के मुताबिक लोगों ने जीबीपी प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक करवाए थे, इसके लिए उन्होंने करोड़ों रुपये निवेश किए थे, लेकिन उन्हें पजेशन दिए ही गुप्ता बिल्डर व प्रमोटर के डायरेक्टर विदेश भाग गए हैं। धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी के डर से सभी भगोड़े घोषित किए जा चुके हैं।