भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी संजय पोपली की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। विजिलेंस इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह की शिकायत पर चंडीगढ़ के सेक्टर- 11 थाना में पुलिस ने पोपली के खिलाफ केस दर्ज किया है।पंजाब विजिलेंस को सेक्टर- 11 स्थित संजय पोपली के घर से 7.65 एमएम के 41 कारतूस, .32 बोर के दो कारतूस और .22 बोर के 30 कारतूस मिले हैं।

Share.

Leave A Reply