Washington (US) : दुनिया के सबसे ताकवर और सुरक्षित देश माने जाने वाले यूनाइटेड स्टेट्स में आये दिन गोली चलने की वारदाते अब सामान्य मानी जाने लगी है , क्युकी यहाँ आये दिन कुछ न कुछ घटित होता रहता है , आज भी वाशिंटन में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के नज़दीक फायरिंग की घटना हुई है, और हैरान करने वाले बात ये है की, वो जगह वाइट हाउस से सिर्फ 2 मिल की दुरी पर है , माना जा रहा है की पुलिस वाले के साथ साथ अन्य लोगो को भी गोली लगी है जिसकी अभी पुस्टि होनी बाकी है ,
वहा पर Juneteenth म्यूजिक कॉन्सर्ट हो रहा था जिसका नाम “Moechella” दिया गया था , इस वजह से वहा खासी भीड़ भी थी , जब ये फायरिंग की वारदात हुई , इससे पहले भी राष्ट्रपति बिडेन कह चुके है की अमेरिका में असाल्ट हथियारों को बन करने की वकालत कर चुके है और उनका मन्ना है की हथियार खरीदने की उम्र 18 से बढ़ा कर 21 कर देनी चाहिए , जिससे इस तरह की घटनाओ में कमी लाइ जा सके