पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं हैं। ये योजनाएं आपको अमीर बना सकती हैं। इन्हीं में से एक योजना है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ)। पीपीएफ एक खास योजना है जो आपको करोड़पति बनने में मदद कर सकती है।पीपीएफ से करोड़पति बनने के लिए आपको केवल 417 रुपये प्रतिदिन जमा करने होंगे। इस योजना के कई खास नियम हैं। करोड़पति बनने के लिए आपको उन नियमों का सही से फायदा उठाना आना चाहिए। आगे जानिए कैसे आप पीपीएफ से करोड़पति बन सकते हैं।

 

 

योजना की मैच्योरिटी अवधि

पीपीएफ योजना की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष है। मगर आप इसे आगे 5-5 वर्षों के लिए दो और बार बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा निवेशकों को इस योजना से टैक्स बेनेफिट भी मिलेगा। वहीं इस योजना के रिटर्न की बात करें तो आपको सालाना 7.1 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। हर साल आपके चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा भी इस योजना में लिया जा सकता है। आगे जानिए इस योजना की बाकी जरूरी चीजें।

 

कितना करना होगा डेली निवेश

अगर आप 15 साल यानी पीपीएफ मैच्योरिटी तक पीपीएफ में हर साल 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपकी कुल निवेश राशि इन 15 सालों में होगी 22.50 लाख रु। 1.5 लाख रु साल का मतलब है 12,500 रुपये प्रति माह या 417 रुपये प्रति दिन। आपको 7.1 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से सालाना ब्याज मिलेगा। मैच्योरिटी पर आपको ब्याज के रूप में कुल 18.18 लाख रुपये मिलेंगे। इस तरह आपको कुल 40.68 लाख रुपये मिलेंगे।

 

ऐसे बनें करोड़पति

वहीं अगर आप इस योजना से एक करोड़ रु जमा करना चाहते हैं तो आप 15 साल बाद अपने निवेश को दो बार 5-5 के लिए पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि को बढ़ाएं। अगर आप सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपका कुल निवेश 37.50 लाख रुपये होगा। 7.1 फीसदी ब्याज दर के साथ आपको मैच्योरिटी पर 65.58 लाख रुपये ब्याज के मिलेंगे। इस तरह 25 साल बाद आपका पूरा फंड होगा 1.03 करोड़ रु।

 

कौन कर सकता है निवेश

बता दें कि वेतनभोगी, स्वरोजगार और पेंशनभोगियों सहित कोई भी निवासी पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ खाता खोल सकता है। यह खाता केवल एक व्यक्ति ही खोल सकता है। मगर ये वह ऑप्शन नहीं है जहां आप किसी के साथ मिल कर जॉइंट खाता खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में नाबालिग बच्चे की ओर से उसके माता-पिता या अभिभावक भी पीपीएफ खाता खोल सकते हैं। मगर अनिवासी भारतीय यह खाता खोलने के लिए पात्र नहीं हैं।

 

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

पहचान प्रमाण के लिए आप वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड दे सकते हैं। पता प्रमाण के लिए आप वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड दे सकते हैं। साथ ही आपको पैन कार्ड, पासपोर्ट के आकार की फोटो और फॉर्म ई की जरूरत होगी। पीपीएफ एक ईईई निवेश है, जिसका अर्थ है कि मूलधन, ब्याज और मैच्योरिटी राशि सभी कर-मुक्त हैं। खाते को 500 रुपये के न्यूनतम वार्षिक निवेश के साथ सक्रिय रखा जाना चाहिए। पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाते पर अर्जित ब्याज सालाना चक्रवृद्धि होता है और प्रत्येक वर्ष 31 मार्च को भुगतान किया जाता है।

Share.

Leave A Reply